कभी वह समाज से उपेक्षित और अछूत थी। कभी हाथों से ही
मैला साफ करती थी, रजवाड़ों की नगरी अलवर की उसी महिला को अब लंदन से
बुलावा मिला है। लंदन की यूनिवसिटी आफ पोर्ट्समाउथ में ब्रिटिश एसोसिएशन
आफ साउथ एशियन स्टडीज के सालाना कांफ्रेंस में उस अगले हफ्ते भाग लेने के
लिए निमंत्रण मिला है। ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज दक्षिण
एशियायी अध्ययन का दुनिया का प्रमुख केंद्र है।अलवर के हजूरीगेट
के हरिजन कॉलोनी की 42 साल की उषा चौमूर अगले हफ्ते ब्रिटेन के नीति
निर्माताओं और बुद्धिजीवियों के बीच स्वच्छता और भारत में महिला अधिकार
विषय पर अपना विचार रखेंगी। उषा जाने-माने एनजीओ सुलभ इंटरनेशनल द्वारा
पुनर्वासित किए जाने से पहले हाथों से घर-घर में मैला की सफाई करती थीं। तब
उन्हें अछूत माना जाता था। उषा अब हाथ से मैला साफ करने की पुरातन परंपरा
से मुक्ति की दिशा में दूसरे लोगों के लिए मोटीवेटर की भूमिका निभा रही
हैं। श्रीमती चौमूर भारत में स्वच्छका अभियान की प्रमुख हस्ती और सुलभ
इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक के साथ इस सम्मेलन में हिस्सा
लेंगी । डॉ पाठक को भी इस सम्मेलन के विशेष सत्र को संबोधित करने के लिए
बुलाया गया है।
जन्म के
साथ ही उषा चौमूर की जिंदगी की कहानी जैसे पहले ही लिख दी गई थी। अशिक्षित
और दस साल की उम्र में ही शादी के बंधन में बंध चुकी उषा को जीवन यापन के
लिए पीढ़ियों से चले आ रहे काम में झोंक दिया गया। भारत के जटिल जातीय
समाज में सबसे निम्न तबके में अछूत बिरादरी से उषा चौमूर आती हैं। जिसका
काम हाथ से उच्च जातियों के घरों से मानव मल की सफाई करना और उसे ढोना था।
कई लोगों की नजर में यह अपमानजनक और अछूत का काम था।